पटना, 14 जुलाई, (वीएनआई) बिहार में लगातार हो रही भारी बारिश की कारण बाढ़ से प्रभावित 6 जिलों में 8 लोगो की मौत हो चुकी है।
एक जानकारी के अनुसार नेपाल के तराई क्षेत्र और उत्तर बिहार के कई जिलों में हुई बारिश से कमला, बागमती, गंडक, बूढ़ी गंडक और कोसी नदियां उफान पर हैं, जिसकी वजह से इस समय बिहार के 6 जिलों में स्थिति गंभीर बनी हुई है, कमला के जलस्तर में भारी वृद्धि से मधुबनी के जयनगर में स्थिति भयावह है, यहां कमला का तटबंध टूट गया। इसके कारण जयनगर के कई इलाकों में पानी भर गया है। आसपास के दर्जनों गांवों के हजारों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। वहीं राज्य के कई स्थानों पर रेल पटरियों पर पानी चढ़ जाने से रेल यातायात बाधित हुआ है, प्रभावित जिलों के स्कूल और कॉलेज को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!