नई दिल्ली, 02 फरवरी, (वीएनआई)) म्यांमार में सेना द्वारा एक साल के लिए जारी आपातकाल को देखते हुए भारत सरकार ने म्यांमार में रहने वाले भारतीयों के लिए अलर्ट जारी किया है।
म्यांमार स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीयों के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि म्यांमार में बदले राजनीतिक हालात को देखते हुए सभी भारतीयों को जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। म्यांमार में रहने वाले भारतीयों से आग्रह है कि वो गैरजरूरी घर से बाहर नहीं निकलें। और जरूरत पड़ने पर तुरंत भारतीय दूतावास से संपर्क करें। गौरतलब है म्यांमार में सेना ने सत्ता संभालने के बाद तमाम अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगा दी है।