कोलकाता, 13 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के दौरान पश्चिम बंगाल में टीएमसी और भाजपा के बीच तेज होती जुबानी जंग के बीच भाजपा ने अमित शाह की रैली को और हेलिकॉप्टर उतरने की अनुमति नहीं दिए जाने पर ममता सरकार को तानाशाही और लोकतंत्र की हत्या करार दिया है।
भाजपा नेता प्रकाश जावडेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तानाशाही चल रही है। आज अमित शाह की जाधवपुर में रैली थी। हमने अर्जी 4-5 दिन पहले लगाई थी। कल तक कहते रहे कि हम इजाजत देंगे लेकिन कल रात साढ़े 8 बजे बताया कि अब इजाजत नहीं देंगे। कोई कारण नहीं, कोई वहां हिंसा नहीं हुई है। चुनाव में तृणमूल के लोग हिंसा करते हैं। हेलिकॉप्टर उतरने की इजाजत दी थी लेकिन कल रात साढ़े 11 बजे हेलिकॉप्टर की परमिशन भी वापस ले ली गई। यह लोकतंत्र की हत्या है। चुनाव आयोग को स्वयं संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा पार्टी इसके खिलाफ प्रदर्शन करेगी और चुनाव आयोग का दरवाजा भी खटखटाएगी।
गौरतलब है कि आज पश्चिम बंगाल में अमित शाह की 3 रैलियों का कार्यक्रम था लेकिन प्रशासन ने उनकी एक रैली को इजाजत नहीं दी और हेलिकॉप्टर उतारने की भी अनुमति नहीं दी। वहीं 42 लोकसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में आखिरी चरण में 19 मई को 9 सीटों पर वोटिंग होनी है।
No comments found. Be a first comment here!