नई दिल्ली, 27 जून, (वीएनआई) कांग्रेस राज्यसभा में उपसभापति पद के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सुखेंदु शेखर रॉय का समर्थन कर सकती है। राज्यसभा में उपसभापति पी. जे. कुरियन का कार्यकाल 1 जुलाई को खत्म हो रहा है।
राज्यसभा में इस समय कांग्रेस के पास 51 सांसद है, इसके बावजूद भी कांग्रेस ममता के उम्मीदवार के साथ जा सकती है। साल 1969 और 1977 के अलावा के यह हमेशा से कांग्रेस के पास रहा है। ममता बनर्जी के उम्मीदवार के साथ जाने के बारे में जानकारों का कहना है कि भाजपा को घेरने के लिए कांग्रेस ने रणनीति बनाई है। अगर उम्मीदवार तृणमूल कांग्रेस का होगा तो बीजू जनता दल और तेलंगाना राष्ट्र समिति के अहम वोट भी हासिल किए जा सकते हैं और ऐसा होने से विपक्ष की ताकत बढ़ेगी। 18 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र से पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने विपक्षी दलों के साथ बैठ की।
पी. जे.कुरियन केरल से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हैं। इस बार कांग्रेस ने केरल से राज्यसभा की सीट केरल कांग्रेस (मणि) को सौंप दी। हालांकि, पी. जे. कुरियन इससे नाराज भी हुए थे।उपसभापति कुरियन ने कहा है कि वो अपने कार्यकाल को खत्म होने के बाद पार्टी के काम पर एक किताब लिखेंगे। उनके पास कई तथ्य हैं। छह बार लोकसभा चुनाव जीत चुके कुरियन ने साफ किया है कि वो साल 2019 में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंग। वो चाहते हैं कि इस बार नए युवाओं को मौका मिलें।
No comments found. Be a first comment here!