हैदराबाद, 08 जुलाई, (वीएनआई) अमेरिका के कैंजस शहर में तेलंगाना निवासी 25 वर्षीय छात्र की एक रेस्ट्रॉन्ट के भीतर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
मृत छात्र की पहचान शरत कोपू के रूप में हुई है जो यूनिवर्सिटी ऑफ मिजोरी-कैंजस सिटी में पढ़ रहे थे। वह तेलंगाना के वारंगल जिले के रहने वाले थे। मृत छात्र के चचेरे भाई संदीप वेमुलाकोंडा ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के एक समूह ने कैंजस के रेस्ट्रॉन्ट में गोलीबारी की, जिस दौरान शरत को 5 गोलियां लगीं। कैंजस सिटी पुलिस ने इसे लूट और हत्या का मामला बताया है। पुलिस ने संदिग्ध हमलावर का विडियो जारी करते हुए उसके बारे में सूचना देने पर 10 हजार डॉलर का इनाम रखा है।
शरत के चचेरे भाई संदीप ने बताया कि जख्मी शरत को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया, 'शरत कोपू इस साल जनवरी में अमेरिका गया था। उसे यूनिवर्सिटी ऑफ मिजोरी-कैंजस सिटी में पढ़ने के लिए पूर्ण स्कॉलरशिप मिली थी। पिछली रात हमें पता चला कि कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। यह हम सभी के लिए बहुत दुखद दिन है।' संदीप ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से इस मामले को देखने और दोषियों को पकड़वाने में मदद की गुजारिश की है। उन्होंने अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास से शरत के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए हैदराबाद भेजे जाने का अनुरोध किया है।
No comments found. Be a first comment here!