भुवनेश्वर, 28 मार्च (वीएनआई) ओडिशा में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजू जनता दल ने केंद्रपाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा के बैजयंत पांडा के खिलाफ ओडिया फिल्म स्टार अनुभव मोहंती को मैदान में उतारा है।
बीजू जनता दल ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर देने के लिए अपने राज्यसभा सांसद अनुभव मोहंती को केंद्रपाड़ा लोकसभा सीट से टिकट दिया है, वहीं बीजेपी ने इस सीट से पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रवक्ता और चार बार के सांसद बैजयंत पांडा को मैदान में उतार है। गौरतलब है ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजेडी प्रमुख नवान पटनायक के साथ मतभेदों के चलते पांडा ने पिछले साल बीजेडी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद मार्च महीने की शुरुआत में पांडा ने बीजेपी का दामन थाम लिया। सूत्रों के अनुसार मोहंती बीजद की ओर से घोषित नौ प्रत्याशियों में से हैं जबकि पार्टी ने अपने छह सांसदों को टिकट देने से इनकर दिया है।
No comments found. Be a first comment here!