गुवाहाटी, 01 अगस्त, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एनआरसी मामले पर 'रक्तपात' और 'गृहयुद्ध' संबंधी बयान की कांग्रेस के असम अध्यक्ष रिपुन बोरा ने आलोचना की है। उन्होंने कहा कि एक मुख्यमंत्री होने के नाते ममता को गृहयुद्ध के लिए उकसाना नहीं चाहिए।
भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस के असम अध्यक्ष रिपुन बोरा ने भी ममता के इस बयान की आलोचना की है। बोरा ने कहा, 'हम इस बयान की निंदा करते हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टिप्पणी का असम में कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि राज्य में 'पूरी तरह से शांति' है। इससे पहले ममता बनर्जी ने बीते मंगलवार को एनआरसी ड्राफ्ट की कड़ी आलोचना की थी। गौरतलब है कि असम में सोमवार को प्रकाशित नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन के फाइनल ड्राफ्ट में नाम नहीं होने से 40 लाख से अधिक लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं।
No comments found. Be a first comment here!