इम्फाल, 17 नवंबर (वीएनआई)| मणिपुर के मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह ने आज प्रतिबंधित समूहों से 19 नवंबर से शुरू हो रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के मणिपुर और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे का बहिष्कार नहीं करने का आग्रह किया।
मणिपुर में छह प्रतिबंधित संगठनों की सर्वोच्च संस्था समन्वय समिति (कॉरकॉम) ने राष्ट्रपति के दौरे के खिलाफ 26 घंटे के बंद का आह्वान कर रखा है। कॉरकॉम के बयान के मुताबिक, "लोगों के पास उनके इस दौरे का स्वागत करने का कोई कारण नहीं है।" कोविंद 19 से 22 नवंबर तक अरुणाचल प्रदेश, असम और मणिपुर का दौरा करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!