बामको,20 नवंबर(शोभनाजैन/वीएनआई) माली की राजधानी बामको मे अमरीकी रेडिसन ब्लू होटल में आतंकियो द्वारा बंधक बनाये गये लगभग 170 लोगो मे 20 भारतीयो के भी बंधक होने का अंदेशा है. अपुष्ट समाचरो के अनुसार ये भारतीय दुबई स्थित एक कंपनी के कर्मचारी है जिसका कार्यालय इस होटल् मे था.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार' अब तक की खबरो के अनुसार इस होटल मे 20 भारतीय ठहरे हुए है, हमारे राजदूत उनसे सम्पर्क बनाये हुए है और स्थति पर निगरानी रखे हुए है ' . प्राप्त समाचारो के अनुसार बंधक बनाये गये लोगो मे बड़ी तादाद विदेशियो की है और इनमी बड़ी संख्या फ्रांसिसी और संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिको की है रक्षा सूत्रों ने बताया कि 190 कमरे वाले होटल के भीतर स्वचालित हथियारों से की जा रही गोलीबारी की आवाज बाहर तक आ रही थी .इसी बीच माली के सैनिको ने बंधको को छुड़ाने के लिये होटल पर् धावा बोल दिया है तीन् लोगो के मारे जाने की खबर है सुरक्षा बलों ने होटल की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी है.ऐसी भी खबरे आ रही है कि कुछ बंधक भाग निकलने मे कामयाब भी रहे
एक सूत्र ने बताया, ‘‘ आतंकी इस बहुमंजिला होटल की सातवी मंजिल पर है और वहा से गोलियां चला रहे हैं और हथगोले भी फेंक रहे है.' इससे पहले ,अगस्त में ,मध्य माली के शहर सेवेरे में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी जिसमें करीब 24 घंटे तक बंधक बनाकर रखे जाने के बाद बंधकों को दूसरे होटल में ले जाया गया था.वी एन आई