गंगटोक, 13 अगस्त, (वीएनआई) सिक्किम में पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग की पार्टी सिक्किम डेमोक्रेटिक पार्टी के 10 विधायकों ने आज भाजपा ज्वाइन कर ली है। पूर्वोत्तर में यह बड़ा राजनीतिक उलटफेर हुआ है।
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव राम माधव की मौजूदगी में एसडीएफ के 10 विधायकों ने भाजपा ज्वाइन की। गौरतलब है राज्य में एसडीएफ के कुल 15 विधायक है। पवन कुमार चामलिंग को छोड़कर बाकी 4 विधायकों के भी आज भाजपा में शामिल होने की खबर है।
गौरतलब है राज्य में 25 साल तक शासन में रही सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के मुख्यमंत्री रहे पवन चामलिंग की पार्टी इस साल मई में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव बहुमत नहीं हासिल नहीं कर पाई। 32 सीटों वाली विधानसभा में एसडीएफ ब15 सीटों के साथ विपक्ष में थी। वहीं इस चुनाव में 17 सीटों के साथ सत्ता में ane वाली सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के प्रेम सिंह तमांग मुख्यमंत्री बने है।
No comments found. Be a first comment here!