नई दिल्ली, 09 फरवरी, (वीएनआई) राज्यसभा चार सांसदों का कार्यकाल पूरा होने पर उनकी विदाई से पहले प्रधानमंत्री मोदी अपने भाषण के दौरान भावुक हो गए। ये चारो सांसद केंद्र शाषित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर से है, जिनके नाम है मीर मोहम्मद फ़याज़, शमशेर सिंह, गुलाम नबी आज़ाद और नज़ीर अहमद लावे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदा होने वाले सांसदों की जमकर तारीफ कि इस दौरान उनके आंखों से आंसू छलक आए। प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि जो व्यक्ति बतौर विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद की जगह लेगा उसके लिए आजाद जी का स्तर बना पाना काफी मुश्किल होगा क्योंकि गुलाम नबी आजाद ना सिर्फ पार्टी के लिए चिंतित रहते थे बल्कि वो देश और सदन के बारे में भी सोचते थे।
उन्होंने कहा कि मुझे पुरा विश्वास है कि उनकी सौम्यता और नम्रता, इस देश के लिए कुछ कर गुजरने की उनकी कामना कभी उन्हें चैन से बैठने नहीं देगी। मुझे विश्वास है कि जो भी जिम्मेदारी वो निभाएंगे उससे देश लाभान्वित होगा। मैं फिर एक बार उनकी सेवाओं के लिए आदरपूर्वक धन्यवाद करता हूं। व्यक्तिगत रूप से भी मेरा उनसे आग्रह होगा कि आप कभी यह मन से ना मानें को आप सदन के सदस्य नहीं हैं। आपके द्वार मेरे लिए हमेशा खुले हैं, चारो सदस्यों के लिए मेरे द्वार हमेशा खुले हैं। आपके अनुभव का हमेशा हमे लाभ मिलेगा।