नई दिल्ली, 15 मई, (वीएनआई) देश में जारी लॉकडाउन की वजह से आर्थिक संकट की स्थिति का सामना कर रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कहा कि हमारे प्रदेश के लोगों ने पीएम केयर्स में जो पैसा दिया, उसे हमें मोदी सरकार वापस करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो उनके राज्य के उद्योगपतियों द्वारा सीएसआर दान को पीएम केयर्स फंड में पैसा दिया गया उसे लौटाया जाए जिसमें कहा गया था कि पैसा "हमारा ... राज्य के लोगों का" है। उन्होंने कहा कि देश को प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति निधि में राहत के बारे में जानने का अधिकार है। बघेल द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में किए गए योगदान के विवरण के सार्वजनिक होने के कुछ दिनों बाद यह बयान आया। बघेल ने आगे कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा है कि पीएम केयर्स फंड में दान राज्य के उद्योगपतियों द्वारा उनकी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के हिस्से के रूप में किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!