चंडीगढ़, 19 अगस्त, (वीएनआई) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपने मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान आर्मी चीफ के गले मिलना रास नहीं आ रहा है। वहीं बीजेपी भी इस मामले को लेकर पहले से ही हमलावर है।
पंजाब के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कैप्टन ने कहा कि सीमा पर हर रोज हमारे जवान शहीद हो रहे हैं और ऐसे में पाकिस्तान के चीफ जनरल का उनका गले लगने का मैं विरोध करता हूं। गौरतलब है कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए इस्लामाबाद गए थे, जहां उन्होंने वहां के जनरल से गले लगता हुए देखा गया है। कांग्रेस की तरफ से यह पहली प्रतिक्रिया है, जिसमें सिद्धू के इस कृत्य की आलोचना की गई है।
कैप्टन ने आगे कहा, 'इमरान खान उनके दोस्त हैं और वे अगर वहां गए हैं तो यह उनका निजी मामला है। लेकिन हमारी सीमा पर फौजी शहीद होते हैं और जनरल बाजवा से झप्पी के मैं हक में नहीं हूं।' कैप्टन ने कहा कि शख्स को पता होना चाहिए कि जनरल बाजवा कौन है?कैप्टन ने कहा, उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख के साथ स्नेह दिखाकर गलत किया है। कैप्टन ने कहा मेरे अपने रेजिमेंट ने एक मेजर और दो जवान पिछले महीने खोए और हर रोज कोई न कोई जवान गोलियों का शिकार हो रहा है। ऐसे में दोष किसका है? जो गोली चला रहा है उसका या फिर सेना प्रमुख का, जो ऑर्डर देते है, और सेना प्रमुख जनरल बाजवा हैं।
No comments found. Be a first comment here!