नई दिल्ली, 14 दिसंबर, (वीएनआई) विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद राजस्थान में मुख्यमंत्री लेकर चल रही मथापच्चीसी पर विराम लगता दिख रहा है, अब अशोक गहलोत के नाम पर मोहर लगती दिख रही है।
कांग्रेस आलाकमान गहलोत और सचिन पायलट में से किसी एक को चुनने को लेकर लगातार बैठकें कर रहा था। जिसके बाद राहुल गांधी ने गहलोत के नाम पर मुहर लगाई है। हालाँकि अभी इसका औपचारिक एलान होना बाकि है। कांग्रेस की ओर से साढ़े चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान होगा।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज दोपहर सचिन पायलट और अशोक गहलोत के साथ फोटो शेयर किया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री के लिए इन दोनों नेताओं में खींचतान की खबरों के बीच राहुल ने 'यूनाइटेड कलर्स ऑफ राजस्थान' लिखते हुए ये ट्विटर पर ये फोटो शेयर किया है। फोटो में राजस्थान के दोनों नेता उनके अगल-बगल खड़े दिख रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!