नई दिल्ली, 03 नवंबर, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली में खतरनाक स्थिति में वायु प्रदूषण पहुंचने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एकबार फिर पराली को जिम्मेदार बताया है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के मुताबिक दिल्ली में धुंध का कारण पराली है, पड़ोस के राज्यों से आ रहे पराली के धुएं की वजह से ही राजधानी की हवा जहरीली हुई है। उन्होंने इस गंभीर मुद्दे का राजनीतिक करण न करके सभी राज्य सरकारों को एक साथ इस पर चर्चा करने का सुझाव दिया है।
गौरतलब है दिल्ली में आज हवा की गुणवक्ता बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई, दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 1,000 तक पहुंच गया तो वहीं एनसीआर में 1600 तक पहुंच चुका है। वहीं, गुरुग्राम में यह 806, फरीदाबाद में 718, गाजियाबाद में 1563 तक AQR है। धुंध की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही बाधा हुई।
No comments found. Be a first comment here!