नई दिल्ली, 8 अगस्त, (वीएनआई) सांसद में जारी मानसून सत्र में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आज तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा सांसद के तौर पर इस मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया है।
राज्यसभा में सांसद पीयूष गोयल ने डेरेक ओ ब्रायन के निलंबन के लिए प्रस्ताव दिया था। सदन के नेता पीयूष गोयल ने सदन की कार्यवाही में लगातार बाधा डालने, सभापति की अवज्ञा करने और सदन में लगातार अशांति पैदा करने के लिए डेरेक ओ ब्रायन के निलंबन के लिए एक प्रस्ताव पेश किया था। डेरेक ओ ब्रायन को उनके अशोभनीय और अभद्र व्यवहार के कारण राज्यसभा से निलंबित किया गया है। निलंबन आदेश के बाद भारी हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।
No comments found. Be a first comment here!