नई दिल्ली, 14 फरवरी, (वीएनआई) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर चल रही अटकलों पर आज स्थिति साफ कर दी।
गौरतलब है दिल्ली सरकार बनाम उप राज्यपाल के मामले में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते हुए दिल्ली के सीएम ने गठबंधन पर पत्रकारों को सीधा जवाब दिया। एक पत्रकार ने पूछा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सहमति कितनी बनी है? इस पर केजरीवाल ने कहा कि अभी उस दिशा में कोई सहमति नहीं है। एक अन्य सवाल पर उन्होंने साफ कहा, उन्होंने लगभग मना कर दिया है। वहीं एक दिन पहले ही दिल्ली में शरद पवार के घर हुई विपक्षी दलों की बैठक में अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी पहुंचे थे, जिससे कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे।
केजरीवाल ने कहा हमारे मन में देश के लिए बहुत ज्यादा चिंता है। हम देश की परिस्थितियों को देख रहे हैं कि किस तरह से 5 साल में भाईचारा खराब किया गया। नोटबंदी जैसे गलत फैसले लिए गए। भीड़ हिंसा बढ़ने के साथ ही संस्थानों को बर्बाद किया जा रहा है, इसी वजह से हम लालायित हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश चाहता है कि मोदी और शाह की जोड़ी को हराया जाए और इसलिए जरूरी है कि बीजेपी के खिलाफ एक ही उम्मीदवार खड़ा किया जाए, जिससे वोट न बंटे।
No comments found. Be a first comment here!