गांधीनगर/नई दिल्ली, 17 नवंबर (वीएनआई)| पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के वरिष्ठ नेताओं की नई दिल्ली में आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सदस्यों के साथ बैठक होगी, जिसमें आरक्षण की मांग पर चर्चा होगी। इस बैठक में गुजरात चुनावों से पहले गठबंधन पर अंतिम निर्णय होने की संभावना है।
इस बैठक के लिए पीएएएस के नेताओं ने आज सुबह दिल्ली के लिए उड़ान भरी, लेकिन इन नेताओं में हार्दिक पटेल शामिल नहीं हैं। इन नेताओं को एआईसीसी के द्वारा वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया है। एआईसीसी पाटीदार आरक्षण की मांग पर अंतिम फैसला करेगा। दिल्ली में शुक्रवार दोपहर बाद एक बैठक बुलाई गई है, जिसमें पीएएएस नेताओं को बातचीत करने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में दोनों के बीच गठबंधन को अंतिम रूप दिया जाएगा।
पीएएएस समूह के नेताओं में समूह के संयोजक हार्दिक पटेल बैठक में मौजूद नहीं होंगे, लेकिन दिनेश बमभानिया, लित वसोया, मनोज पनारा, कीर्तिभाई पटेल मौजूद रहेंगे। समूह ने गुजरात विधानसभा के आगामी चुनावों में कांग्रेस को समर्थन देने का वादा किया है, इसके लिए समूह ने कांग्रेस के सत्ता में आने पर समुदाय के लिए संवैधानिक रूप से आरक्षण का दर्जा देने की बात कही है। पाटीदार बीते दो सालों से गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा से आरक्षण के दर्जे की मांग कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!