दिल्ली, 3 दिसंबर, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते अपराध लेकर दिल्ली में जारी आरोप प्रत्यारोप के बीच आप पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने इस मामले को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
दिल्ली के लोगों के बीच असुरक्षा और भय के माहौल को लेकर दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पिछले कुछ दिनों से केंद्र की बीजेपी सरकार पर आरोप लगा रही है। बीते दिनों मंगोलपुरी में रात को एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मैं शालीमार बाग में हूं और यहां गुंडों ने दो लड़कों को चाकुओं से गोदा, जिसमें एक लड़के की मौत हो गई। दिल्ली में लगातार हत्याएं हो रही हैं लेकिन दिल्ली पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस वाले अपराधियों को पकड़ने की जगह पीड़ितों को धमकियां दे रहे हैं। मैं अमित शाह से कहना चाहता हूं कि अगर उनसे दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभाली जा रही है तो वह इस्तीफा दे दें।
No comments found. Be a first comment here!