पटना, 03 नवंबर, (वीएनआई) बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 94 सीटों के लिए आज सुबह से मतदान जारी है।
बिहार में दूसरे चरण के तहत आज 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। वहीं कोरोना वायरस को लेकर जारी गाइडलाइन के साथ सभी 94 सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान होगा। गौरतलब है इस चरण में जिन सीटों पर चुनाव है, उनमें आरजेडी नेता और महागठबंधन के सीएम पद के दावेदार तेजस्वी यादव और उनके भाई तेजप्रताप यादव की सीट शामिल है। वहीं, तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय सहित बिहार सरकार के मंत्रियों- रामसेवक सिंह, श्रवण कुमार और नंद किशोर यादव की किस्मत का फैसला भी आज की ही वोटिंग में होगा। इसके आलावा आज मध्य प्रदेश की 28 सीटों सहित देश के 10 राज्यों की 54 विधान सभा सीटों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!