नई दिल्ली, 12 जुलाई, (वीएनआई)। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पुराने साथी योगेंद्र यादव का समर्थन करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है।
गौरतलब है बीते बुधवार को हरियाणा के रेवाड़ी में योगेंद्र यादव की बहन और जीजा के अस्पताल पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा था। वहीं आयकर विभाग का कहना था कि उसे सूचना मिली है कि योगेंद्र यादव के रिश्तेदारों ने ज्वेलरी खरीदने के लिए नीरव मोदी की कंपनी को कैश में भुगतान किया था। इसपर योगेंद्र यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि बदले की भावना के तहत यह कार्रवाई की जा रही है।
केजरीवाल ने योगेंद्र यादव के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा, 'मोदी सरकार द्वारा इनकम टैक्स विभाग जैसी एजेंसियों के जरिए योगेंद्र यादव के परिवार के उत्पीड़न की हम कड़ी निंदा करते हैं। मोदी सरकार को इस तरह की बदले की राजनीति को रोकना चाहिए।' आपको बता दें कि बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने योगेंद्र यादव की बहन डॉ. पूनम यादव के कलावती अस्पताल और उनके जीजा डॉ. नरेंद्र यादव के कमला नर्सिंग होम पर छापेमारी की थी। आयकर विभाग का कहना है कि उन्हें छापेमारी में 22 लाख रुपए कैश मिले।
इससे पहले योगेंद्र यादव ने आयकर विभाग के छापों पर कहा था कि सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ने की वजह से बदले की भावना के तहत उनकी बहन और जीजा के यहां छापेमारी की गई है। योगेंद्र यादव ने कहा कि सरकार मेरे घर पर छापेमारी करे, मेरी जांच करें, मेरे परिवार के लोगों को क्यों परेशान किया जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!