ब्यूनस आयर्स, 02 दिसंबर, (वीएनआई) जी-20 सम्मलेन से इतर प्रधानमंत्री मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बीते शुक्रवार को त्रिपक्षीय वार्ता की। तीनों देशों के बीच 12 साल के अंतराल के बाद यह मुलकात हुई।
भारत, चीन और रूस के नेताओं ने यूएन और वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन जैसे बहुपक्षीय संस्थानों में सुधार की मांग की है। उन्होंने एक बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली और वैश्विक विकास के लिए खुली अर्थव्यवस्था के लाभों पर भी ध्यान आकर्षित किया। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आरआईसी (रूस, भारत और चीन) की त्रिपक्षीय वार्ता काफी शानदार रही। राष्ट्रपति पुतिन, राष्ट्रपति जिनपिंग और मैंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की, यह बातचीत तीनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करेगी और दुनिया में शांति को बढ़ाएगी।' गौरतलब है जी-20 समिट के इतर रूस-भारत-चीन की त्रिपक्षीय बातचीत से पहले पीएम मोदी, राष्ट्रपति ट्रंप और जापान के राष्ट्रपति शिंजो आबे के बीच भी त्रिपक्षीय बातचीत हुई।
No comments found. Be a first comment here!