नई दिल्ली, 27 अगस्त, (वीएनआई) वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में इतिहास रचकर स्वदेश लौटने वाली पीवी सिंधु से खेल मंत्री किरन रिजिजू ने मुलाकात की।
खेल मंत्री किरन रिजिजू ने पीवी सिंधु से मुलाकात की तस्वीरें एक ट्वीट के जरिए शेयर की हैं। सिंधु के साथ उनके कोच पुलेला गोपीचंद ने भी खेल मंत्री से मुलाकात की। रिजिजू ने इस अवसर पर पोस्ट करते हुए कहा है- पहली बार वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रचने वाली और भारत को गर्व का अहसास दिलाने वाली पीवी सिंधु को सम्मानित किया है। मेरी शुभकामनाएं हैं कि वे आगे भी भारत के नाम ऐसे ही रोशन करती रहें।
गौरतलब है स्विट्जरलैंड के बासेल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रचा। वहीँ भारत लौटने पर उनका स्वागत भी शानदार हुआ है। भारत लौटने पर उन्होंने अपने सभी फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है कि वे देश के लिए और भी पदक जीतना चाहेंगी।
No comments found. Be a first comment here!