नई दिल्ली, 01 जनवरी, (वीएनआई) केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि महागठबंधन का विचार कोई नया नहीं है। ये एक आजमाया हुआ और खारिज हो चुका आइडिया है।
भाजपा के दिग्गज नेता जेटली ने 2019 में विपक्ष के एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने की खबरों को लेकर कहा विपक्ष के कई नेता एनडीए के बाहर के दलों को एक मंच पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। इसे जेटली ने जांचा, परखा और खारिज किया हुआ विचार करार दिया है। जेटली ने कहा कि महागठबंधन बनाने का विचार तो पहले से ही दम तोड़ चुका है। गठबंधन के भीतर ही दो अलग-अलग विचार चल रहे हैं। एक तरफ कांग्रेस, द्रमुक, टीडीपी और कुछ कम्युनिस्ट पार्टियां हैं तो दूसरी ओर टीआरएस और कुछ दल गैर-कांग्रेस, गैर-भाजपा फ्रंट बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में तेलंगाना में कांग्रेस का महागठबंधन का प्रयोग पूरी तरह से फेल हुआ है।
No comments found. Be a first comment here!