नई दिल्ली, 29 जून, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की खराब सेहत और उनकी अनुपस्थिति के कारण राज्य का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
राष्ट्रपति भवन की तरफ से रविवार शाम जारी एक पत्र में कहा गया कि देश के राष्ट्रपति ने लालजी टंडन की अनुपस्थिति में आनंदीबेन पटेल को मध्यप्रदेश के राज्यपाल के कार्य का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया है। राष्ट्रपति ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 155 व 160 द्वारा आनंदीबेन पटेल को यह जिम्मेदारी दी है। पत्र में कहा गया है कि आनंदीबेन पटेल नियुक्ति उस दिन से होगी जब वह खुद मध्यप्रदेश का कार्यभार ग्रहण करेंगी।
गौरतलब है कि 85 वर्षीय लालजी टंडन 11 जून से ही लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें सांस की दिक्कत और बुखार आने के बाद हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उनकी कोरोना जांच भी की गई, हालांकि लालजी टंडन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। वहीँ डॉक्टरों का कहना है उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है।
No comments found. Be a first comment here!