नई दिल्ली, 26 सितम्बर, (वीएनआई) एंटीगा और बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने भारत में पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को 'धोखेबाज' बताया है।
संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में भाग लेने न्यूयॉर्क पहुंचे प्रधानमंत्री ब्राउन ने कहा कि मुझे पर्याप्त जानकारी मिली है कि मेहुल चोकसी एक धोखेबाज है। उसका मामला अदालत के पास है। अभी तो हम कुछ नहीं कर सकते, लेकिन इतना कहना चाहता हूं कि हमारा मेहुल चोकसी को एंटीगा और बारबुडा में रखने का इरादा नहीं है। ब्राउन ने आगे कहा कि भारतीय अधिकारी जब चाहें आकर पूछताछ कर सकते हैं, बशर्ते चोकसी भी पूछताछ में शामिल होना चाहता हो। उन्होंने कहा कि इस केस में अभी उनकी सरकार कुछ नहीं कर सकती है क्योंकि मामला अदालत में है। गौरतलब है गौरतलब है कि मेहुल चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी ने फर्जी एओयू के जरिए पंजाब नैशनल बैंक की मुंबई स्थित बार्डी हाउस शाखा को करीब 14 हजार करोड़ रुपये का चूना लगा दिया।
No comments found. Be a first comment here!