नयी दिल्ली 01-7-2021 (सुनील कुमार-वीएनआई)
ब्राज़ील और फुटबॉल
ब्राज़ील राष्ट्रीय फुटबॉल टीम (पुर्तगाली : Seleção Brasileira) अंतरराष्ट्रीय पुरुषों के फुटबॉल में ब्राजील का प्रतिनिधित्व करती है। ब्राजील पांच खिताब के साथ, फीफा विश्व कप के इतिहास में सबसे सफल राष्ट्रीय फुटबॉल टीम है। ब्राजील हर विश्व कप में खेलने वाली एकमात्र टीम है।
अपनी इन उपलब्धियों की वजह से, फीफा दक्षिण अमेरिका और विश्व में सबसे शानदार और सफल राष्ट्रीय टीम के रूप में मानी जाती है।
ब्राज़ील के निवासी अपने देश को फुटबाल का देश कहते हैं ! ब्राज़ील के अनगिनित खिलाडी विश्व के अन्य हिस्सों में आज भी प्रोफेशनल फुटबाल खेल रहे हैं
फुटबॉल के बारे में एक आम कहावत है: (अंग्रेजो ने इसका आविष्कार किया है पर ब्राजीलियाई लोगों ने इसे सही किया)
‘फुटबॉल’ शब्द की उत्पत्ति कहाँ से हुई है, इसके पीछे कई लोगों की अलग अलग राय है. ये माना जाता है कि चूँकि इस खेल के दौरान गेंद को पैर से मारना होता है, इस वजह से इसका नाम फुटबॉल पड़ गया. हालाँकि इस नाम की उत्पत्ति का वास्तविक स्त्रोत का पता नहीं चल पाया है. फीफा के अनुसार फुटबॉल एक चीनी खेल सूजु का ही विकसित रूप है. यह खेल चीन में ह्याँ वंश के दौरान विकसित हुआ था. इसी खेल को जापान असुका वंश के शासन काल में केमरी के नाम से खेला जा रहा था. इस खेल का विकास एक लम्बे अरसे तक हुआ है. कालांतर में 1586 ई. में ये जॉन डेविस नाम के एक समुद्री जहाज के कप्तान के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रीन लैंड में खेला गया. फुटबॉल के विकास के सफरनामे को रोबर्ट ब्रौज स्मिथ ने सन 1878 में एक किताब की शक्ल में पेश किया.
No comments found. Be a first comment here!