वॉशिंगटन, 13 अगस्त, (वीएनआई) अमेरिका ने तालिबान के साथ शांति वार्ता के लिए अफगानिस्तान में अपने ऑपरेशन को कम करने वाली मीडिया रिपोर्ट को खारिज किया है।
अफगानिस्तान में अमेरिका और नाटो फोर्स के कमांडर जनरल स्कॉट मिलर ने आज कहा कि अमेरिका ने ऐसा कोई आदेश पारित नहीं किया है और न ही ऑपरेशन के संबंध में कोई बदलाव किए गए हैं। गौरतलब है न्यूजवीक ने पेंटागन के वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से यह दावा किया था कि अमेरिका ने तालिबान के खिलाफ अपने लड़ाकू अभियानों को सीमित करने का फैसला किया है। ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रंप प्रशासन ने अफगानिस्तान में अमेरिकी सुरक्षा बलों की संख्या कम करने का फैसला किया है।
No comments found. Be a first comment here!