नई दिल्ली, 24 जुलाई, (वीएनआई) बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर स्पष्ट किया है कि इन राज्यों में वो केवल तभी गठबंधन करेंगी, जब उन्हें सम्मानजनक और उचित सीटें मिलेंगी।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस को स्पष्ट तौर पर संकेत दिया कि बसपा के साथ गठबंधन की संभावना को गंभीरता से लेते हुए नेताओं की बयानबाजी पर विराम लगाया जाए। मायावती ने कहा, 'गठबंधन सरकार के एक हिस्से के रूप में बहुजन समाज पार्टी तभी चुनाव लड़ेगी, जब उन्हें सम्मानजनक सीटें दी जाएंगी। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के आगामी चुनावों को लेकर हाल के दिनों में जिस तरह की चर्चाएं और बयानबाजी हो रही हैं, उन्हें कांग्रेस की ओर से स्पष्ट किया जाए। कांग्रेस के कुछ नेता इन राज्यों में बसपा के साथ गठबंधन को लेकर जो बयान दे रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि उत्तरप्रदेश में उनके ऊपर भी यही शर्तें लागू होती हैं।'
मायावती ने आगे भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को उसके ऐसे काले फैसलों के लिए याद किया जाएगा, जिनसे समाज के मासूम लोगों के बीच मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ी हैं। भाजपा की नीतियों की वजह से आज निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं और देश की धार्मिक स्वतंत्रता पर खतरा मंडरा रहा है। मायावती ने कहा कि अलवर की घटना के मामले में भाजपा कोई ठोस कार्रवाई नहीं करेगी। वो कोर्ट से आग्रह करती हैं कि इस मामले में संज्ञान लिया जाना चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!