नई दिल्ली, 07 फरवरी, (वीएनआई) महाराष्ट्र सिंधुदुर्ग के कुडाल में एसएसपीएम मेडिकल कॉलेज का केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज उद्घाटन करेंगे।
गौरतलब है इस कॉलेज की स्थापना जिस ट्रस्ट द्वारा की गई वह भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने शुरू किया था। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इससे पहले जहां मल्टी स्पेशिएलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया था। इसी मेडिकल कॉलेज से अटैच कॉलेज का आज अमित शाह उद्घाटन करेंगे। वहीं यह उद्घाटन इससे पहले शनिवार को होना था लेकिन किसान के चक्का जाम की वजह से इस रविवार को करने का फैसला लिया गया। वहीं इस कॉलेज का उद्घाटन इसलिए भी काफी अहम है क्योंकि कुडाल में शिवसेना और भाजपा के बीच राजनीतिक वर्चस्व स्थापित करने का पुराना मुकाबला है। यहाँ दोनों ही पार्टी यहां अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने की कोशिश में रहती हैं।