जम्मू, 22 अगस्त, (वीएनआई) सीमापार से लगातार पाकिस्तान की तरह से जारी घुसपैठ के बीच कश्मीर घाटी के बारामुला में आज एक बार फिर से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है।
एक जानकारी के अनुसार बारामुला में क्रेरी के सालोसा इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिस पर सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान इलाके में छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। वहीं इस गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया। जबकि बाकी आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। वहीं इलाके में अभी भी गोलीबारी जारी है। आतंकी मौके से फरार न हों, इसके लिए घेराबंदी कड़ी कर दी गई है। साथ ही पुलिस की टीम उपद्रवियों पर भी नजर बनाए हुए हैं।