नई दिल्ल्ली,11 जुलाई (वीएनआई)सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च (सी. ई. जी. आर.) ने आज उच्च शिक्षा क्षेत्र मे \'स्किल्ड शैक्षणिक नेतृत्व\' को बढावा देने तथा देश मे उनकी मॉग के बावजूद इस की कमी को दूर करने के लिए इस संबंध मे एडवांस प्रबंधन पाठयक्रम शुरू किया .सी. ई. जी. आर के प्रवक्ता एवं सचिव रवीश रोशन ने कहा कि इस क्षेत्र मे इस तरह की विशेषज्ञ्ता की कमी काफी समय से महसूस की जा रही है. उम्मीद है इस कोर्स से यह खाई पाटने मे मदद मिल सकेगी. इस संगठन के अध्यक्ष प्रोफेसर वी पी एस अरोड़ा ने कहा मॉग के बावजूद निश्चय ही इस तरह के प्रोफेशन्लस की बहुत कमी हैं.आइ आइ टी ग्रूप ऑफ इन्स्टिट्यूशन्स के महा निदेशक प्रोफेसर एस एस अग्रवाल ने उम्मीद जताई कि की स्किल्ड शैक्षणिक नेतृत्व की कमी को दूर करने मैं इस तरह के कोर्स कारगर साबित होंगे.जे के बिज़्नेस स्कूल के निदेशक प्रोफेसर संजीव मारवाह ने भी कहा कि स्किल्ड शैक्षणिक नेतृत्व को इंडस्ट्री के साथ तालमेल बैठाने मैं समस्या आ रही है.उम्मीद है कि यह सर्टिफिकेट प्रोग्राम इस समस्या को समाप्त करेगा. औद्योगिक इकाई सीमांतेच के अध्यक्ष लोकेश मेहरा ने कहा आज शैक्षणिक नेतृत्व एवं उद्द्योग नेतृत्व दोनों को एक दूसरे से सीखने की जरुरत हैं और यह सर्टिफिकेट प्रोग्राम एक दूसरे को एक साथ लाने मैं सफल हो सकेगा. वी एन आई