जयपुर, 01 दिसंबर, (वीएनआई) भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल को राजस्थान में सरकार बनाने का सपना आता है।
गौरतलब है राजस्थान में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती दिखाई दे रही है। वहीं अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद चुनावी इतिहास देख लें राहुल गांधी, इनकी पार्टी को भारत के नक्शे पर दूरबीन लेकर ढूंढ़ना पड़े ऐसी स्थिति हो गई है। उन्होंने कहा कि जब वे मंगलौर से लौट रहे थे, तब टीवी पर देखा कि राहुल गांधी कह रहे थे कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनाएगी। सपने देखने की आजादी सबको है लेकिन क्या कोई दिन में सपने देखता है? शाह ने कहा, 'राहुल गांधी हमसे पूछते हैं कि हमने राजस्थान के लिए क्या किया, आप हमारा हिसाब मांगते हैं लेकिन आप फलौदी और लोहावट की जनता को हिसाब दीजिये कि आपकी चार-चार पीढ़ियों ने पिछले 60 साल में यहां क्या किया?'
No comments found. Be a first comment here!