नई दिल्ली, 28 जुलाई, (वीएनआई) नेशनल इंन्वेस्टिगेशन एजेंसी जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के चार अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में जम्मू कश्मीर में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 100 अतिरिक्त कंपनियां भेजने का फैसला लिया है। जिसमे कुल 10000 जवान और सेना के अधिकारी घाटी में भेजे जाएंगे। कुछ ही दिनों में ये जवान घाटी में पहुंचना शुरू हो जाएंगे। सरकार के इस फैसले से घाटी में अलगाववादियों और राजनीतिक दलों के बीच हलचल तेज हो गई है।
No comments found. Be a first comment here!