नई दिल्ली, 10 नवंबर, (वीएनआई) नए प्रस्तावित संसद भवन की नींव रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आज नए भवन के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज मंत्रोच्चार के बीच नए भवन के भूमि पूजन में हिस्सा लिया और तमाम परंपराओं का पालन करते हुए पूजा-अर्चना की।
गौरतलब है कि नए संसद भवन के निर्माण कार्य को अभी शुरू नहीं किया जा सकता है क्योंकि इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने भूमि पूजन और पेपर वर्क करने की इजाजत दी है, लेकिन सुनवाई पूरी होने तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा सकता है।