नई दिल्ली, 15 अक्टूबर, (वीएनआई) भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर बड़ा हमला बोला है।
अमित शाह ने बीते रविवार को मध्य प्रदेश की चुनावी रैली में कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजपार्टी के लिए घुसपैठिए महज वोटर हैं। लेकिन भाजपा के लिए घुसपैठिए राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है। शाह ने राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे ही चालीस लाख घुसपैठियों की पहचान हुई संसद में ये लोग शोर मचाने लगे। गौरतलब है कि नेशनल सिटिजेन रजिस्टर की शुरुआत 1951 में हुई थी, जब असम में अवैध तरीके से घुसपैठिए आ रहे थे।
अमित शाह ने आगे कहा कि यह सिर्फ भाजपा में ही संभव है कि एक गरीब व्यक्ति, चाय बेचने वाला, जिसका कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि ना रही हो, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का प्रधानमंत्री बन जाए। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में आगामी 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव है, ऐसे में तमाम राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगे हैं। यहां कुल 230 विधानसभा सीटें हैं, जिनपर 28 नवंबर को मतदान होगा।
No comments found. Be a first comment here!