लखनऊ, 9 सितम्बर (वीएनआई)| रेलवे बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने आज कहा कि रेलवे के लिए यात्रियों की सुरक्षा और सलामती सबसे प्रमुख उद्देश्य और मुख्य मुद्दा है। उन्होंने इलाहबाद में पत्रकारों से कहा कि यह सब सुनिश्चित करने के लिए काम किए जा रहे हैं।
लोहानी ने कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के मामले में गैंगमेन और ट्रैकमेन की भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। लोहानी ने रेलवे स्टेशनों पर वाशिंग लाईन और अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया और क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। अधिकारियों ने बताया कि लोहानी का यह दौरा अर्धकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के मद्देनजर था। इस शहर में अर्धकुंभ अगले वर्ष आयोजित किया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!