जम्मू, 23 जून, (वीएनआई) भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज अपने दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे। राज्य में पीडीपी के साथ गठबंधन टूटने के बाद अमित शाह की यह पहला दौराहै।
अमित शाह ने आज एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, आज जम्मू और कश्मीर पूरे भारत के साथ जुड़ा है तो वह डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान के कारण जुड़ा है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी द्वारा किए गए आन्दोलनों और उनके बलिदान का ही परिणाम है जिसने जम्मू और कश्मीर से परमिट व्यवस्था को समाप्त किया। उन्होंने हाल ही पीडीपी के साथ गठबंधन टूटने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, देश में अगर किसी राजनीतिक पार्टी की सरकार गिरती है तो वह अफसोस जताते हैं, लेकिन सिर्फ भाजपा एकमात्र ऐसी ऐसे पार्टी है जो सरकार गिरती है तो भारत माता की जय के नारे लगाकर उसका स्वागत करती है।
भाजपा अध्यक्ष ने साथ ही कांग्रेस नेता गुलाम नबीं आजाद के बायान पर निशाना साधते हुए कहा कि गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर पर ऐसा बयान दिया, जिसे मैं दोहरा भी नहीं सकता हूं। आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने भी आजाद के बयान का समर्थन किया, अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बताना चाहिए कि लश्कर और कांग्रेस में क्या रिश्ता है।
No comments found. Be a first comment here!