रायपुर, 05 अक्टूबर, (वीएनआई) भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर एक आदिवासी सम्मेलन में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
अमित शाह ने कहा कि हमने तो तय कर दिया है कि हम चौथा चुनाव भी डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में लड़ने जा रहे हैं। आप हमें बताओ कि कांग्रेस किसको नेता बनाने जा रही है। ऐसे लोग जो बेशर्म होकर फर्जी सीडी बनाएं। क्या मुंह लेकर कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाएगी, छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों के सामने, एक सीडी बनाने वाले नेता को लेकर जनादेश मांगने निकलोगे। छत्तीसगढ़ के मैदान में आ जाओ राहुल बाबा, ये माताएं बहनें, सीडी का हिसाब करने के लिए तैयार बैठी। शाह ने कहा कि केन्द्र में साढ़े चार साल में मोदी सरकार का और राज्य में 15 साल से विकास कार्य कर रही रमन सरकार का हम हिसाब देने तैयार हैं लेकिन पहले कांग्रेस 55 साल का हिसाब दे कि उन्होंने देश के लिए क्या दिया। हम नक्सली क्षेत्रों में विकास के रास्ते बनाते हैं और कांग्रेस नक्सलियों के साथ रिश्ते बनाती है। हम नक्सलियों को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं।
अमित शाह ने कहा कि भाजपा का एक उसूल है, हम चतुराई की राजनीति नहीं करते, हम चरित्र की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में दो आप्सन हैं, पहला वो जो गरीबी हटाओ-गरीबी हटाओं का नारा देकर जिन्होंने गरीबों को ही हटा दिया और दूसरा वो जो बिना नारा दिये गरीबों के घरों में चुल्हा दिया, पानी, बिजली, खाद्यान्न दिये। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आज नीति विहीन और नेतृत्व विहिन है, जो सीडी बनाकर सरकार बनाना चाहती है।
No comments found. Be a first comment here!