मिर्जापुर/वाराणसी, 15 जुलाई, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी 2019 लोकसभा चुनाव से पहले अपने दो दिवसीय पूर्वांचल दौरे के दूसरे दिन आज मिर्जापुर में करीब 4008 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी आज 3420 करोड़ की बाणसागर सिंचाई परियोजना और वाराणसी को मिर्जापुर से जोड़ने वाले चुनार पुल का लोकार्पण करेंगे। इस पुल को बनाने में 69 करोड़ रुपये की लागत आई है। प्रधानमंत्री मोदी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री मंत्री अनुप्रिया पटेल के संसदीय क्षेत्र मिर्जापुर को मेडिकल कॉलेज की सौगात भी देंगे। पिपराडाड़ में बनने जा रहे इस मेडिकल कॉलेज को बनाने में करीब 267 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के बाद मोदी चंदईपुर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी इसके अलावा मिर्जापुर की सीमा से लेकर इलाहाबाद तक नैशनल हाइवे नंबर 76 के चौड़ीकरण और उच्चीकरण के कार्य का भी शिलान्यास करेंगे। इससे पहले बीते शनिवार को मोदी ने आजमगढ़ में नौ जिलों से गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर तीखे हमले किए।
No comments found. Be a first comment here!