भोपाल, 12 फरवरी (वीएनआई)| पिछड़े वर्ग के युवा नेता और गुजरात के विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभा चुके अल्पेश ठाकोर इन दिनों मध्य प्रदेश प्रवास पर है, उन्होंने दावा किया है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में जो कमी रह गई थी, उसे मध्य प्रदेश में पूरा किया जाएगा।
अल्पेश ने आज संवाददाताओं से कहा, गुजरात में अहंकार, वादा खिलाफी के खिलाफ जो माहौल बना था, उसी का नतीजा है कि 150 सीटों की बात करने वाले दो अंकों में सिमट गए। गुजरात में एक प्रतिशत की कमी रह गई, उसे मध्य प्रदेश में पूरा करेंगे। गुजरात में अपेक्षित सफलता न मिलने के पीछे उनका मानना है कि वे दूसरों जैसी साजिश नहीं रच पाए। उन्होंने कहा, वे सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर गए। हमें षड्यंत्र नहीं आता, झूठ बोलना नहीं आता, हमारी राजनीति सच्चाई पर आधारित है। उन्होंने इसी का लाभ उठाया। सरकार नहीं बदली, मगर इसके बावजूद गुजरात की जनता हमें बधाइयां दे रही है और मान रही है कि जीत जनता की हुई है।
अल्पेश का आरोप है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं पिछड़े वर्ग से हैं, मगर उन्होंने इस वर्ग के लिए कोई काम नहीं किया है। उन्होंने कहा, राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सामाजिक आंदोलन चलाएंगे और कांग्रेस से कहेंगे कि वह इसे अपने घोषणा पत्र में स्थान दे। उन्होंने इस संकेत दिया कि मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में वह, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी सक्रिय रहेंगे। उन्होंने कहा, वादों और जुमलों से देश की जनता परेशान है, यही कारण है कि बदलाव चाहते हैं लोग। गुजरात चुनाव ने इस बात का संदेश दे दिया है। तिकड़ी के सक्रिय होने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा, तीनों में वैचारिक समानता है। गरीबी, बेरोजगारी, सामाजिक विषमता हमारे मुद्दे हैं, इसलिए साथ आएंगे। मध्य प्रदेश में संभावनाओं के सवाल पर उन्होंने कहा, राज्य में युवा नेता आगे आएं, वे वरिष्ठ नेताओं के साथ सामंजस्य बनाकर एक ऐसी सरकार तैयार करें, जो सभी वगरें के हित में काम करे।
No comments found. Be a first comment here!