कोलकाता, 18 मई, (वीएनआई) देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार ने कुछ बड़ी छूटों के साथ 31 मई तक लॉकडाउन और बढ़ा दिया हैं। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी लॉकडाउन को लेकर बड़ा फैसला लिया हैं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया हैं कि 21 मई के बाद कन्टेन्मेंट जोन को छोड़कर अन्य सभी स्थानों पर बड़े स्टोर्स खोल दिए जाएंगे। वहीं सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैं सभी प्रवासी श्रमिकों से कुछ धैर्य रखने का आग्रह करती हूं। हम हर संभव व्यवस्था कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने 27 मई से ऑटोरिक्शा की सेवाएं बहाल कर देने की बात कही हैं लेकिन एक ऑटोरिक्शा में 2 लोगों के बैठने की अनुमति होगी। बंगाल सरकार ने सभी ऑफिस खोलने को लेकर भी आदेश जारी किया है। उन्होंने एक दिन के अंतराल पर सरकारी और निजी ऑफिस खुलने का आदेश दिया हैं
गौरतलब है केन्द्र सरकार ने लॉकडाउन 4 लागू करते हुए राज्य सरकारों को अपने स्तर पर स्वयं फैसला लेने का अधिकार दिया था। जिसका प्रयोग करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 21 मई के बाद सभी बड़ें स्टोर्स खोलने का आदेश दिया हैं। वहीँ पश्चिम बंगाल में भी कोरोना संक्रमण के लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। जिससे प्रतिदिन राज्य की स्थिति भयावह होती जा रही हैं।
No comments found. Be a first comment here!