नई दिल्ली, 23 सितम्बर, (वीएनआई) भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर खिलाड़ी माधव आप्टे का आज सुबह दिल का दाैरा पड़ने से 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
एक जानकारी के अनुसार माधव लंबे समय से बीमार भी थे। उन्होंने मुंबई के कैंडी ब्रिज हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। वहीँ उनके बेटे वामन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हमें दुख जरूर है लेकिन हम यह कह सकते हैं कि उन्होंने एक शानदार तरीके से अपनी पूरी जिंदगी जी।
गौरतलब है आप्टे ने 1979 से 1979 की अवधि के दौरान तीन टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 542 रन बनाए हैं। जिसमे उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। साथ ही उन्होंने क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है
No comments found. Be a first comment here!