चेन्नई,18 मार्च (अनुपमाजैन/वीएनआई) क्या आप एक ऐसे रेस्तरॉ की कल्पना कर सकते है जो जेल जैसा हो जहा पुलिस जैसी वर्दी पहने लोग ऑर्डर लेते है और कैदी से कपडे पहने लोग भाग भाग कर स्वादिष्ट खाना खिलाते हैं
जी,चेन्नई का 'कैदी किचन' रेस्टरां एक ऐसा ही रेसतरा है जो 'जेल थीम' पर बना है जहा घुसते ही वहा का माहौल आप को हैरान कर देगा दरअसल न/ न तो यह कोई पुलिस स्टेशन है और न/ न ही खाने का ऑर्डर लेने वाला कोई पुलिस कर्मी है और खाना खिलाने वाला व्यक्ति कोई कै्दी
इस 'कैदी किचन' रेस्टोरेंट में वेटर पुलिसकर्मी के ड्रेस में होते हैं और खाना परोसने का काम कैदी की तरह दिखने वाले वेटर करते हैं।
यहां का डायनिंग चेयर भी पुलिस स्टेशन की चेयर जैसा ही है। अंदर आते ही आपको लगेगा कि जैसे आप किसी जेल में पहुंच गए हैं। इसमे आठ प्रकोष्ठ है जहा ग्राहक को लगेगा कि वह जेल के अंदर जेल जैसा नहीअपितु स्वादिष्ट खाना खा रहा है और पुलिस कर्मी ने बडे आदर और प्रेम के साथ उसक खाने काऑर्डर लिया जेल के सेल जैसे अलग अल्ग प्रकोष्ठ है. लेकिन खास बात, यहा का खाना जेल जैसा नही बल्कि बेहद स्वादिष्ट माना जाता हैऔर इस रेस्टोरेंट की सबसे खास बात यह है कि यह केवल ्शाकाहारी ही है। रेस्तरा पूरी तरह से वातानुकूलित है. रेस्तरां भले ही जेल जैसा लगता है लेकिन इसके कद्रदान भी है और लोग यहा आते है. वी एन आई