नई दिल्ली, 02 अगस्त, (वीएनआई) दिल्ली कि चांदनी चौक विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा और पार्टी नेतृत्व के बीच लंबे समय से चले आ रहे टकराव के बीच अलका लांबा ने पार्टी छोड़ने की बात कही है।
अलका लांबा ने कहा, पार्टी ने कई मौकों पर मुझे अपमानित करने का काम किया है, मुझे मीटिंग में नहीं बुलाया जाता है, बार-बार मुझे अपमानित किया जाता है, मैं 20 साल कांग्रेस में रही और वहां भी संघर्ष किया लेकिन आम आदमी पार्टी में मुझे सम्मान नहीं मिला। अलका ने आगे कहा मैंने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया है और इसको लेकर मैं 4 अगस्त को फैसला करूंगी कि मुझे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ना है या नहीं। उन्होंने कहा जिस दिन मैं अपने विधानसभा के विकास कार्यों के लिए आवंटित धन खर्च कर दूंगी, उसके अगले ही दिन मैं पार्टी छोड़ दूंगी।
गौरतलब है अलका लांबा कई मौकों पर अपनी ही पार्टी के फैसलों पर सवाल उठाती रहीं हैं। वहीं अलका लांबा के बयान पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने अलका लांबा के इस बयान को सुर्खियों में रहने के लिए दिया गया बयान करार दिया।
No comments found. Be a first comment here!