नई दिल्ली, 15 जून, (वीएनआई) पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में तैनात दो भारतीय अधिकारी लापता हो गए हैं।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने कहा कि आज सुबह दोनों ही अधिकारी ऑफिशियल काम से बाहर गए थे। इस मामले को पाकिस्तान के प्रशासन के सामने रखा गया है। वहीं जो दो लोग लापता हुए हैं, वो दोनों ही सीआईएसएफ के ड्राइवर हैं और वह इस्लामाबाद में ड्यूटी पर थे। गौरतलब है दोनों ही अधिकारी सुबह से लापता हैं और उनकी तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक दोनों ही अधिकारियों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है। वहीं भारत का विदेश मंत्रालय लगातार पाकिस्तान के संपर्क में हैं।
No comments found. Be a first comment here!