नयी दिल्ली वीएनआइ 20 /2 /2019
आज आप पैसा बचाएं कल पैसा आपको बचाएगा -यही है पैसे की कीमत
मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की है. इस फैसले से सरकार पर लगभग 9000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. बढ़ा हुआ ऐलाउंस 1 जनवरी 2019 से लागू माना जाएगा. इससे केंद्र सरकार के एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा. पी.एम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कल हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. इस वृद्धि के बाद महंगाई भत्ता 12 % हो जायेगा. इस समय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 9 %है. इस बढ़ोतरी से केंद्र सरकार के 48.41 लाख कर्मचारियों और 62.03 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा. ये बढ़ोतरी 7वें पे-कमीशन की सिफारिशों के अनुसार है.
No comments found. Be a first comment here!