श्रीनगर, 05 अक्टूबर, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने नैशनल कॉन्फ्रेंस के तीन कार्यकर्ताओं पर हमला किया। जिसमें दो की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है।
श्रीनगर के करफली मोहल्ले की एक संकरी गली में हमलावरों ने खुलेआम फायरिंग करते हुए निहत्थे कार्यकर्ताओं को अपना निशाना बनाया। जम्मू-कश्मीर पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन कर रही है। श्रीनगर के एसएसपी इम्तियाज इस्माइल परे ने कहा दो लोग मारे गए हैं जो किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते थे। हम और जानकारी पता लगा रहे हैं। गौरतलब है कि दहशतगर्दों ने खुलेआम फायरिंग करके लोगों को निशाना बनाया।'
वहीं नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा है कि पार्टी वर्कर शकील अहमद इस घटना में जख्मी हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैं उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। इस कठिन वक्त में नजीर, मुश्ताक और शकील के परिजनों को मजबूत होने की जरूरत है।
No comments found. Be a first comment here!