लखनऊ, 09 सितम्बर, (वीएनआई) समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान पर दर्ज किए गए 80 से ज्यादा मुकदमे से नाराज समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है।
अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार आजम खान पर झूठे मुकदमे लाद रही है और इस मुद्दे पर जिले में बीजेपी और कांग्रेस दोनों मिले हुए हैं। उन्होंने कहा आजम खान पर दर्ज ये सब मुकदमे राजनीतिक हैं ताकि उनके जौहर विश्वविद्यालय को खत्म किया जा सके। चूंकि उन्होंने यूनिवर्सिटी बना दी है, इसलिए मुकदमे लगाए गए हैं। बीजेपी को लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है। प्रशासन खुद बुलाकर मुकदमे लगवा रहा है।
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि वह आजम खान के परिवार से मिलने के लिए रामपुर जाना चाहते हैं लेकिन राज्य सरकार उन्हें रोक रही है। उन्होंने कहा मैं रामपुर दौरा दो दिन के लिए स्थगित कर रहा हूं। 13 और 14 सितंबर को आजम खान के परिवार से मुलाकात करूंगा।
No comments found. Be a first comment here!