बख्तियारपुर 28 अक्टूबर (वीएनआई) तीसरे चरण के मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा कड़े इंतजाम किए गए हैं और बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में 204 नंबर मॉडल बूथ पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वोट डालने पहुंचें इससे पहले ही यह बूथ चर्चा में आ गया है. एक तरफ जब लोग लाइन में खड़े होकर वोट डालने के लिए इंतजार कर रहे थे तभी एक बंदर वहां आ पहुंचा और बंदर को देख लोगों में अफरा तफरी मच गई क्योंकि बंदर ने घुसते ही उसने उत्पात मचाना शुरू कर दिया. उसने दो पत्रकारों को काटा जिसमे एक महिला पत्रकार भी शामिल है,डर के कारण मतदान कवर कर रहे कैमरामैन अपना कैमरा छोड़कर भाग गये.इसके अलावा बंदर ने वोट डालने पहुंची एक बुजुर्ग महिला पर हमला भी किया जिससे महिला के हाथ में चोट आई है। बताया जाता है कि कैंपस में पीपल का पेड़ है बंदर उसी में रहता है. बंदर को बूथ में टहलता देखकर मतदान करने आये लोग भी काफी डरे हुए थे. कई लोग सुबह से ही लाइन में खड़े थे लेकिन बंदर के आने के बाद सभी लाइन तोड़कर भागने लगे.
हैरानी की बात ये है कि मुख्यमंत्री के दौरे के बावजूद सुरक्षा के ऐसे कोई इंतजाम नहीं थे कि बंदर को भगाया जा सके, जबकि ये बंदर दशहरे के दिन भी कई लोगों को काट चुका है।